रामगंजमंडी के मोडक थाना पुलिस ने अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी वर्ष 2023 से 70 किलो गांजा तस्करी मामले में वांछित चल रहे थे। सोमवार शाम करीब 4:15 बजे पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी ने बताया कि सुकेत में वांछित आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।