खबर बीकापुर SDM कार्यालय की है. इस संबंध में चौरे बाजार के ग्रामीण स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष राम प्रकाश सोनी ने सोमवार की शाम बताया कि आज दोपहर में SDM बीकापुर विकासधर द्विवेदी और तहसीलदार बीकापुर राजेश कुमार वर्मा से मिलकर उन्हें स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है. SDM सर चेंबर से बाहर आकर गरीबों की समस्या को सुने है।