दक्षिण बहाल जोरिया पर बना डायवर्सन तेज बारिश में हुआ ध्वस्त एक वेगनर कर तथा पांच लोग फंसे कर का किया गया रेस्क्यू एक लापता हो गया है जानकारी मिलने पर रात से ही पुलिस रेस्क्यू कर में जुट गई है आज बुधवार सुबह 6:00 बजे भी पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही है। मंगलवार बुधवार रात्रि यह घटना घटी है।