नैनी क्षेत्र के त्रिमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन श्री वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक आचार्य पंडित धर्म नारायण महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। उन्होंने कहां भगवान भाव के भूखे हैं, भगवान को प्रेम भाव से ही रिझाना होगा। वह तो सबरी के जूठे बैर व विदुरानी के साक से भी प्रसन्न हो जाते हैं।