डौकी थाना क्षेत्र पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के नजदीक बाजिदपुर गांव के पास झाड़ियां में 35 वर्षीय युवक का शव कंकाल अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक पिछले 21 अगस्त को घर में कहासुनी होने के बाद घर से लापता हो गया था । मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। पुलिस ने पंचनामा पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।