बाराबंकी के जहांगीराबाद क्षेत्र में मंझपुरवा चौराहे के पास स्थित बाग में आम के पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है।बुधवार को यहां हरे-भरे पेड़ों पर आरा चलाया गया।किसान नेताओं का कहना है कि वन विभाग और लकड़ी माफिया की मिलीभगत से पेड़ों की कटाई हो रही है।ट्रैक्टर-ट्राली से लगातार लकड़ी भयारा तक पहुंचाई जा रही है।