ATM से अगर आप भी पैसे की निकासी करते हैं तो साइबर ठगों से सावधानी जरूर बरते कहीं साइबर ठगों की निगाह आपके अकाउंट के बैलेंस पर तो नहीं। क्योंकि जहानाबाद से लगभग हर दिन ATM के पास से कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है जहां रविवार को भी मलहचक के रहने वाले अजीत प्रसाद को साइबर ठगों ने निशाना बनाते हुए उनके ATM कार्ड को मदद करने के बहाने बदल लिया।