सीहोर: कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत का मामला। पोस्टमार्टम के लिए शव भोपाल भेजा गया। गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के मामले में पोस्टमार्टम के लिए शव सीहोर पीएम रूम से भोपाल भेजा गया है। भारी पुलिस बल यहां पर तैनात था परिजन भी यहां पर मौजूद थे, परिजनों ने पोस्टमार्टम इंदौर में कराने की मांग की थी जहां परिजन और पुलिस के बीच बहस हुई।