दरौंदा थाना क्षेत्र दपनी गांव के पास वाहन चेकिंग को लेकर प्रशासन द्वारा एक वाहन को शनिवार रविवार के मध्य रात्रि जप्त कर थाना पुलिस ले गई थी. ग्रामीण थाना पहुंचे तो पुलिस ने काजग जांच कर वाहन को छोड़ दिया. लौटने के क्रम में दपनी गांव के ग्रामीणों द्वारा बगौरा पुलिस चौकी स्थित मंदिर के पास पूजा कर रही लड़की और महिलाओं को लेकर गलत टिटकारी मारा गया है.