मनेर नगर परिषद के मोहल्ले के रहने वाले पूर्व पार्षद संजय सिंह पटना के मरीन ड्राइव स्थिति में अचानक लापता हो गए है। हालांकि उनकी कार, कपड़ा सामान पुलिस ने बरामद कर ली है। कोई मामले की जानकारी के बाद पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पूर्व विधायक श्रीकांत निराला समेत कई लोगों के पर पहुंचे रहे। मामला बुधवार की पहले सुबह 4:31 के करीब की बताई जाती है।