हिंडौन सिटी जलसेन सपाट के पास एक युवक का सब मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता खेडलियानकापुरा निवासी यादराम जाटव ने रविवार सुबह 11:00 बजे बताया कि उसक पुत्र पुष्पेंद्र जाटव उमृ 33 साल शनिवार सुबह घर से निकला था शनिवार शाम और रात्रि तक इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रविवार सुबह पुलिस की सूचना पर पता चला।