शुक्रवार, 6 सितम्बर सुबह 9 बजे शाहपुर थाना को पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से आधुनिक डायल 112 एफआरवी (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) वाहन प्राप्त हुआ। हाल ही में बैतूल जिले को कुल 24 डायल 112 एफआरवी उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें से एक शाहपुर थाना को भी सौंपा गया है। थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि यह वाहन अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस है।