आरा सासाराम रोड पर बिजली के खम्भे से एक कार टकरा गई। जिस हादसे मे दो लोगो जख़्मी हो गए। जानकारी पाते ही घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची एवं जख़्मीयो को इलाज को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया घटना को लेकर लोगो का भीड़ जमा हो गया। घटना 1 जुलाई मंगलवार की रात 9 बजे की है. l