पंचायत भाटियाँ के भाटी पबरां गांव में रविवार हो हुई जोरदार बारिश कारण एक डंगा गिर गया. जिसके चलते जहां एक मकान को खतरा पैदा हो गया है. इसी विषय पर दोपहर बाद करीब ढाई बजे जानकारी देते हुए मकान मालकिन निक्को देवी ने बताया डंगे के गिरने कारण उनके मकान को खतरा बन पाया है. तो वहीं कुछ घरों का रास्ता भी बंद हो गया है.