महासमुंद जिले में मूल्य शिक्षा शिविर का समापन सम्पन्न कृतज्ञता के महत्व पर जोर। अछोटी, शनिवार शाम 4:00 बजे। मानवीय शिक्षा शोध केंद्र अछोटी में चेतना विकास मूल्य शिक्षा शिविर का समापन हुआ। तेंदुवाही केंद्र के संचालक शिक्षक गेंदलाल कोकडिया ने कहा कि कृतज्ञता का अर्थ माता-पिता, गुरु और समाज के हर सहयोगी के प्रति समर्पण व सम्मान का भाव रखना है।