भोपाल सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने शनिवार को कोलारऔर गोविंदपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 15 कर्मचारियों पर काम में लापरवाही बरतनेपर कार्रवाई की। सीएमएचओ ने कोलार सर्किल के वार्ड 51 की दो एएनएमको निलंबित किया है। वहीं, वार्ड 82 व 84 की 4 एएनएमके वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं।