सुलतानपुर। कादीपुर के रानीपुर कायस्थ स्थित महाकाल अवसान माता शनि देव मंदिर में नवरात्रि पर्व पर गुरुवार सुबह विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली बाबा के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। सुबह 10:30 बजे शुरू हुए इस विशेष पूजन में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।