नगर के गढ़ हाईवे मार्ग जिला सराय पुलिस चौकी के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नगर निवासी युवक बाइक पर सवार होकर आ रहा था। अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।