आज लोहारू के मैन बस स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों व सैकड़ों लोगों ने प्राइवेट बस संचालकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट बस संचालक वृद्ध महिलाओं और पुरुषों से मनमाने ढंग से पूरा किराया वसूल रहे हैं, जबकि हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधा किराया सुविधा लागू कर रखी है।