मैहर जिला अंतर्गत थाना अमरपाटन के ओबरा गाव में दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर घर मे दाखिल हुए और घर मे रखे नगदी समेत जेवरात ले उड़े अज्ञात चोर मामले की रिपोर्ट शनिवार की शाम अमरपाटन थाने में हुई दर्ज।पुलिस मामला कॉयम कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी।महिला के द्वारा बताया गया है कि चोर आधीरात घर मे हुए दाखिल शोर मचाने पर किया हमला।