अमरपुर जोरासी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला मूल रूप से जयपुर के एक गांव की रहने वाली है। जो परिवार सहित कुछ दिनों से नारनौल रह रही थी। जयपुर जिले के कोटपुतली के नजदीक लगते गांव दांतिला निवासी मृतका के पोते कन्हैया ने बताया कि उसके पिता टाइल मिस्त्री हैं।