पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत खन्ना थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने ग्राम खन्ना के पास से राजेश कुशवाहा पुत्र गणेश कुशवाहा निवासी मकरबई को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक 12 बोर का नाजायज तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।