गणेशोत्सव को लेकर अलीगंज में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। जहां गणपति विराजेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान अलीगंज बाजार विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा विशेष थीम पर 50 से 60 फिट बड़े-बड़े पंडाल तैयार करवा गया है। उक्त जानकारी मंगलवार को 11 दी गई। बता दें अलीगंज बीच बाजार गरेट क्लब पूजा समिति इस बार 60 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है।