शक्ति सेना प्रमुख प्रदीप बर्मन के नेतृत्व में चास धर्मशाला मोड़ के समीप श्री राम चौक के चबूतरा पर गंगाजल से शुद्धिकरण कर पूजा पाठ आरती किया गया। प्रदीप बर्मन ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले असामाजिक लोगों के द्वारा अपने धार्मिक जुलूस के दरमियान श्री राम चौक पर धार्मिक झंडे को लहराने और लगाने का प्रयास कर बोकारो के आपसी माहौल को बिगड़ने का काम किया गया