चनका पंचायत के वार्ड नंबर आठ धुनैली गांव में गुरुवार को एक बजे बच्चों के बीच हुई लङाई को लेकर बङों ने मारपीट कर एक महिला का सर फोङ दिया। घायल महिला का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में किया गया। घायल महिला बबीता देवी ने बताई कि खेलने के दौरान बच्चों सब के बीच किसी बात को लेकर लङाई-झगङा हो गया था। पङोसी खगेश राम व उषा देवी गाली-गलौज करने लगा।