ब्रह्बेड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव पहुंच मार्ग पर पड़ने वाले नाले पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर जिला कलेक्टर से गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में आवाजाही किसी चुनौती से कम नहीं है। बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाना हो या बच्चों को स्कूल पहुंचाना, दोनों ही हालात में ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।