सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिनभट्ठा के शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों ने पोला पर्व पर मिट्टी से विविध सामाग्री जैसे नंदी बैल, पोला, चक्की जाता आदि का निर्माण किए, क्षेत्र के जनपद पंचायत सभापति चन्द्र प्रकाश टोंडे ने उपस्थित होकर सभी को बधाई दी।