BKE प्रदेशाध्यक्ष ने बताया हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 1 सितंबर को कुरुक्षेत्र मे सीएम आवास का घेराव किया जाएगा।BKE की टीम ने गांव फग्गू,बीरूवाला,झोरड़रोही,रोहण,मलडी,रोड़ी,सुरतिया,सहित विभिन्न गांव का दौरा किया है।उन्होंने बताया ग्रामीणों से 1 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या मे कुरुक्षेत्र सीएम आवास का घेराव करने के लिए पहुंचने की अपील की है।