मुरादाबाद का दबंग मुर्गा इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है,दरअसल ये कोई आम मुर्गा नहीं है, इसकी जो वीडियो सामने आई है,इसने अपनी मुर्गा बिरादरी के सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है,अब आपको बताते चले,सफेद रंग के इस दंबग मुर्गे ने एक स्ट्रीट डॉग को मार-मार कर उसकी नानी याद दिला दी है,वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुत्ता पहले मुर्गे से छेड़छाड़ कर रहा था।