शनिवार की शाम करीब 6 बजे पुलिस कार्यालय शामली से मिली जानकारी के मुताबिक वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना झिंझाना, बाबरी व शामली कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बाबरी निवासी संदीप, खेडी बैरागी निवासी मिंटू, खानपुर कला निवासी शिवचरण व तालाब रोड शामली निवासी कपिल शामिल हैं।