तपकरा वनपरिक्षेत्र में हाथी की गतिविधि तपकरा वनपरिक्षेत्र के सागजोर क्षेत्र में हाथियों के आने की संभावना को लेकर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। वनकर्मी शिवानंद साय ने माटीहेजा, रेड़ीघाट, सोनाजोरी, बम्हनमारा और पेरवाआरा गाँव के लोगों को सावधानी बरतने की समझाइस दी है। सरपंच और जंगल किनारे के ग्रामीणों को लिखित सूचना दी गई है। ग्रामीणों को बैल-बकरी चराने में