कनिष्क पुत्र डालचंद निवासी रामदासवाली को आज दिनांक 2 सितंबर शाम क़रीब *7 बजे दुकान से समान लेने गया था समान लेकर वापिस आते समय अचानक गुलदार ने हमला कर दिया* घटना की सूचना ग्राम वासियों को मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया तथा ग्रामीण जंगल में बच्चे की तलाश करने लगे शोर शराब बार सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया ।