चंदनकियारी ब्लॉक रोड़ स्थित उपडाक घर के भवन की ढ़लाई टूटकर गिरने सें पोस्ट मास्टर समेत समेत तीन कार्यरत कर्मियों को गंभीर चोट लगी हैं।गुरुवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि पोस्ट मास्टर की पैर पर चोट लगी, आपरेटर लालटू वेनर्जी का सिर फट गया हैं। सपन ठाकूर एवं अन्य को भी चोट लगी हैं। हालांकि जान माल की क्षति नहीं हुई हैं।कम्प्यूटर,कुर्सी एवं अन्य समान की।