लांजी भिलाई मार्ग पर ग्राम सावरी खुर्द में विद्युत लाईन का कार्य कर रही कंपनी की घोर लापरवाही चलते लाईन में कार्य कर रहे मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी के द्वारा एलटी लाईन आरडीएस का कार्य किया जा रहा है। 8 सितंबर शाम करीब 4 से 5 बजे के करीब ग्राम सवारी खुर्द स्थित अवंती चौक में एलटी लाईन का कार्य कपंनी के द्वारा मजदूरो से करवाया जा रहा।