बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड सियाल घोघरी द्वारा CSR पहल से रविवार 24 अगस्त 2:00 बजे ग्राम मुयारी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें की ग्राम नागलवाड़ी,थावरी,दामोदर से लगभग 200 मरीजों की उपस्थित डॉक्टर द्वारा जांच की गई एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान यूनिट हेड बी एस चौधरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।