बोधगया थाना क्षेत्र के एसबीआई के समीप एक दुकान में चोरी की घटना हुई है।दुकान मालिक रामपुर रोड महुआबाद के रहने वाले इमाम हुसैन ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे बताया कि तबियत खराब होने की वजह से 21 अगस्त से दुकान था।दुकान खोलने जब पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला और काउंटर तोड़ा हुआ था।काउंटर में रखे पीतल के पुर्जे,कांसा का कटोरा और 1500 रुपए नगद की चोरी की गई है।