कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के रानीपट्टी-सुखासन पंचायत अंतर्गत रानीपट्टी वार्ड संख्या 9 में सोमवार की देर शाम करीब 6 बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय पंचलाल यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पंचलाल यादव रोज की तरह बहियार में अपने भैंस को चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई।