कॉल करके रुपए देने की मांग करने व रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान *पंकज (उम्र-21 साल) निवासी गांव डयोड खेड़ी, जिला कैथल (हरियाणा)* के रूप में हुई।