आमेट में एएनएम नर्स के खिलाफ जांच टीम का गठन, ग्रामीणों से लिए बयान, इलाज के बदले रुपये लेने का आरोप। चिकित्सा विभाग ने आमेट ब्लॉक के टीकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम नर्स इंदिरा खटीक के खिलाफ जांच टीम का गठन किया है। आरोप है कि नर्स इलाज के दौरान मरीजों से दवाईयां और इलाज के नाम पर रुपये ले रही थीं।