दुबहड़ पावर हाउस से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें 33 हजार की ओवरलोड लाइन से होने वाली परेशानियों से जल्द ही निजात मिल जाएगी। टकरसन से रघुनाथपुर तक बिछाई जा रही नई 33 हजार की लाइन का काम शुक्रवार शाम पांच बजे तक पूरा हो गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई लाइन को दुबहर पावर हाउस से जोड़ा जा रहा है।