बड़वाह नगर में जाट समाज ने अपने आराध्य लोक देवता सत्यवीर तेजाजी महाराज की दशमी बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर नगर के जाट मोहल्ले से खंडवा रोड स्थित तेजाजी मंदिर तक भव्य चल समारोह निकाला गया।चल समारोह ढोल-ढमाकों और डीजे की मधुर धुनों के साथ जाट मोहल्ले से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहा,जय स्तंभ होते हुए खंडवा रोड स्थित तेजाजी मंदिर पहुंचा।