वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महगांव निवासी ममता यादव ने रविवार सुबह 11 बजे अपने पति राम आशीष यादव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ममता के अनुसार उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज किया इसके बाद लात-घूंसों और ईंट से हमला कर दिया घटना में उनके सिर में चोट आई है।