डीएम डा राजा गणपति आर ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (वी पैक्स) पथरा बाजार तथा मिठवल का औचक निरीक्षण बुधवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर का मिलान किया। स्टॉक सही पाया गया। डीएम ने किसानों से स्वयं आधार कार्ड, खतौनी आदि की जांच की। नियमानुसार खाद वितरण का निर्देश दिया।