जिला मुख्यालय के वीआईपी इलाके की बड़ी ही ज्वलंत और विकट समस्या का नहीं हो सका समाधान कचहरी चौराहे से विकास भवन जाने बाले रास्ते पर पल-पल लगता है जाम, विकास भवन की तरफ आने जाने वाले चार पहिया वाहनों से यहां पर जाम की स्थिति होती है उत्पन्न, कई अधिवक्ताओं के पास आने लोग अपनी गाड़ियां आड़ी तिरछी खड़ी कर देते हैं जो जाम का मुख्य कारण है। जिसका वीडियो हुआ वायरल।