थाना प्रभारी गभाना विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव चौमुहा निवासी रिषीपाल सिंह, सुरजीत उर्फ बब्बू व शुभम कोर्ट में विचाराधीन मारपीट के मामले में लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे। कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर बुधवार पुलिस ने को तीनों गिरफ्तार कर लिया।