आयड़ नदी में मछली पकड़ने गए दो युवकों में से एक बहा, दूसरा चट्टान पर फंसा दरअसल लगातार बारिश से उफान पर आयड़ नदी में दो युवक मछली पकड़ने गए, जिनमें से एक बह गया जबकि दूसरा चट्टान पर फंस गया। बढ़ते पानी का वेग उसकी जान के लिए खतरा बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी प्रशासन की मदद नहीं मिली है।