बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के सीआरएम-3 क्षेत्र में गुरुवार को गैस रिसाव की घटना से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, एसिड रेजनरेशन प्लांट-3 (एआरपी-3) यूनिट के ड्रेन पोर्ट की पाइप में छेद होने से गैस लीक होने लगी। गैस की गंध पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिससे वहां मौजूद ठेका मजदूरों और कर्मचारियों ने तत्काल क्षेत्र खाली कर दिया।