सिविल सर्जन कार्यालय गुमला के सभागार e-IMNCI का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सदर अस्पताल गुमला के सिविल सर्जन कार्यक्रम प्रबंधक जिला डाटा प्रबंधक उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में गुमला जिला के पांच ब्लॉक गुमला सदर रायडीह कामदारा बसिया डुमरी के चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का मृत्यु दर और बीमारी कैसे कम किया जाए चर्चा...