सोलन मंडी से खबर आ रही है कि इस बार सेब सीजन में उत्पादन और व्यापार, दोनों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोलन मंडी के चेयरमैन रोशन ठाकुर ने जानकारी देते हुए मंगलवार शाम 4:00 बजे दी है कि अब तक सोलन मंडी में लगभग 20 लाख 7,488 सेब बॉक्स पहुंच चुके हैं। वहीं, पर्वाणु मंडी में भी अब तक 10 लाख 7,885 बॉक्स की आमद हो चुकी है। अगर दोनों मंडियों के आंकड़ों