मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर दूसरे दिन यानी रविवार शाम साढ़े सात बजे तक करीब साढ़े तीन सो से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं यहां प्रशासन द्वारा बनाए गए दो कृत्रिम कुंडों में विसर्जित हुई है।अनंत चतुर्दशी के बाद शनिवार और रविवार दो दिनों में निमाड़ मालवा क्षेत्र से करीब 500 से ज्यादा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम कुंडों में हुआ है।